Wednesday, 7 August 2019

गांधी शांति पुरस्कार



गांधी शांति पुरस्कार आखिर क्या हैं ?-

          भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है. गांधी जी के शांति सिद्धांतों को श्रद्धांजलि स्वरूप, भारत सरकार ने यह पुरस्कार 1995 में उनके 125वें जन्म-दिवस पर आरंभ किया था । यह वार्षिक पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलावों को अहिंसा एवं अन्य गांधीवादी तरीकों द्वारा प्राप्त किया है । पुरस्कार में एक करोड़ रुपये की धनराशि, प्रशस्तिपत्र और एक स्मारिका दी जाती है। यह सभी राष्ट्रों, जातियों, लिंग के लोगों के लिए खुला है ।

          इन पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला एक ज्यूरी ने किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के चीफ जस्टिस, जस्टिस रंजन गोगोई, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खडग़े तथा लालकृष्ण आडवाणी शामिल थे ।



अब तक के गांधी शांति पुरस्कार विजेताओं की सूची-

क्र. सं.
वर्ष
नाम
विवरण
1.
1995
जूलियस नायरेरे
तंजानिया के प्रथम राष्ट्रपति
2.
1996
ए टी अरियारत्ने
सर्वोदय श्रमदान आंदोलन के संस्थापक
3.
1997
गेर्हार्ड फिशर
कोढ़ एवं पोलियो पर शोध के लिए प्रसिद्ध
4.
1998
रामकृष्ण मिशन
स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित
5.
1999
बाबा आम्टे
समाज सेवक
6.
2000
नेल्सन मंडेला (सह-प्राप्तकर्ता
दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति (भूतपूर्व)
7.
2000
ग्रामीण बैंक (सह-प्राप्तकर्ता)
मुहम्मद यूनुस द्वारा स्थापित
8.
2001
जॉन ह्यूम
उत्तरी आयरिश राजनीतिज्ञ
9.
2002
भारतीय विद्या भवन
भारतीय संस्कृति को समर्पित शैक्षिक ट्रस्ट
10.
2003
वैक्लेव हैवेल
चेकोस्लोवाकिया के अंतिम और चेक गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति
11.
2004
कोरेट्टा स्कॉट किंग
मार्टिन लूथर किंग की विधवा
12.
2005
डेस्मंड टूटू
दक्षिण अफ़्रीका के क्लेरिक एवं सक्रिय
13.
2013
चंडीप्रसाद भट्ट
पर्यावरणवादी और समाजिक कार्यकर्ता
14.
2014
इसरो
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन

 
  • Ø सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2015 के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र- विवेकानंद केंद्र को शिक्षा एवं ग्रामीण विकास ।
  • Ø वर्ष 2016 के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन और सुलभ इंटरनेशनल को संयुक्त रूप से- अक्षय पात्र को देशभर में बच्चों को मिड डे मील वितरण, सुलभ इंटरनेशनल को सिर पर मैला ढोने से मुक्ति दिलाने ।
  • Ø वर्ष 2017 के लिए एकई अभियान ट्रस्ट- एकई को आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार ।
  • Ø वर्ष 2018 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत योहेई ससाकावा- योहेई को कुष्ठरोग उन्मूलन में योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है ।
  • 2009 में यह पुरस्कार द चिल्ड्रेन्स लीगल सेंटर को दुनिया भर में बाल मानवाधिकार को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।



पंकज 'वेला'
एम.फिल. गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग
MGAHV,वर्धा
समय-2019-21

kumarpankaj20jan1988@gmail.com
9119568237/ 9990841992

No comments:

Post a Comment

Questions Paper@ IGNOU BPSC-133 : तुलनात्मक सरकार और राजनीति

Download Link__Questions Paper@ IGNOU BPSC-133